गौड़ ब्राह्मण संगठन ( पुणे ) में आप का स्वागत है

हमारा उद्देश्य समाज में एकता , भाईचारा और सद्भावना का प्रयास


आप सभी के सहयोग, आशिर्वाद तथा अध्यक्ष पदाधिकारियों के अथक प्रयास के फल स्वरुप गौड़ ब्राह्मण संगठन ( पुणे ) के अपना ऑफिस स्तापित हो पाया है। हम सभी भाइयों का उद्देश्य यही है के हम बिखरे हुए ब्राह्मण समाज को एक मंच , एक दिशा और एक नई स्फ्रुती दे सके जहाँ पर खड़े होकर हम एक दूसरे को जानसके , सम्बन्ध बना सके और समाज में फैल रही दहेज जैसी बुराइयों , अंधविश्वास और ऐसी रूढिया , जो हमरी प्रगती मे बाधक है ,जिस को हम मिल जुल कर दूर करने मे समर्थ बन सके।

हमें संकल्प के साथ ब्राह्मण शक्ति को संगठित करना होगा एवं परोपकार , सत्य , अहिंसा , प्रेम व सदभाव के मार्ग पर चलते हुए अपने देश की संस्कृति को संरक्षित करना होगा। हमारे बुजुर्गो ने आदर्श स्थापित करते हुए हमे समाज मे जो सम्मान जनक स्थान दिलाया है उसे हम और उचाईयों पर ले जाएँ , ऐसा हम सबका प्रयास होना चाहिए।

भाइयों यह खुशी की बात है कि हम प्रगति की ओर अग्रसर है। आओ हम सब एकजुट हो कर दृढ संकल्प के साथ अपने ऋषि मुनियों से प्राप्त संस्कृति और संस्कारो को जीवन में अपनाते हुए समाज व राष्ट्र को उन्नत बनाने में अपना योगदान देते हुए राष्ट्रधर्म का पालन करें।

Learn More
parsuram

13

Book Published

500

Happy Members

36

Members Services

12

Annual Meeting

हमारे संगठन का काम